Indian Super League: केरल ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 05, 2022 11:03AM
दिमित्रियोस डायमंटाकोस के गोल से केरल ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से शिकस्त दी। मैच का इकलौता गोल यूनान के स्ट्राइकर डायमंटाकोस ने 17वें मिनट में किया। उनके गोल के दम पर टीम ने लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज की
दिमित्रियोस डायमंटाकोस के गोल से केरल ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से शिकस्त दी। मैच का इकलौता गोल यूनान के स्ट्राइकर डायमंटाकोस ने 17वें मिनट में किया। उनके गोल के दम पर टीम ने लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज की।
इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup: सेनेगल को 3-0 से हराकर इंग्लैंड विश्व कप क्वार्टर फाइनल में
इस जीत के बाद केरल की टीम तालिका में पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। टीम के आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार से 15 अंक हो गए हैं। वहीं, लगातार पांचवी हार के बाद जमशेदपुर की टीम दसवें स्थान पर हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़