अक्तूबर में मां बनेंगी भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा

Indian tennis star Sania Mirza will be the mother in October
[email protected] । Apr 23 2018 6:58PM

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा मां बनने वाली हैं और उनके इस साल अक्तूबर में बच्चे को जन्म देने की उम्मीद है।

नयी दिल्ली। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा मां बनने वाली हैं और उनके इस साल अक्तूबर में बच्चे को जन्म देने की उम्मीद है। सानिया और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 12 अप्रैल को ही शादी की आठवीं सालगिरह का जश्न मनाया था। घुटने में चोट के कारण सानिया अक्तूबर 2017 से खेल से दूर हैं। उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए संकेत दिया है कि वह गर्भवती हैं। 

सानिया के पिता और कोच इमरान मिर्जा ने पुष्टि की कि छह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सानिया मां बनने वाली हैं। इमरान ने कहा, ‘‘हां, यह सही है।’’ उन्होंने बताया कि सानिया के अक्तूबर में बच्चे को जन्म देने की उम्मीद है। साल की शुरूआत में सानिया ने कहा था कि वह फ्रेंच ओपन के साथ प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की उम्मीद कर रही हैं। सानिया ने हाल में ‘गोवा फेस्ट 2018’ के दौरान कहा था कि उनका बच्चा माता-पिता दोनों के उपनाम रखेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़