चीनी टीम से हारने के बावजूद इंडियन टाइगर्स ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Indian Tigers qualify for WSB playoffs despite loss to China Dragons
[email protected] । Apr 28 2018 8:51AM

भारतीय टीम इंडियन टाइगर्स ग्रुप सी के अपने अंतिम मुकाबले में चाइना ड्रैगन से 2-3 से हार गयी लेकिन इसके बावजूद वह ओवरऑल तालिका में सातवें स्थान पर रहकर अपने पदार्पण वर्ष में ही विश्व बॉक्सिंग सीरीज (डब्ल्यूएसबी) के लिये क्वालीफाई करने में सफल रही।

गुइजोउ। भारतीय टीम इंडियन टाइगर्स ग्रुप सी के अपने अंतिम मुकाबले में चाइना ड्रैगन से 2-3 से हार गयी लेकिन इसके बावजूद वह ओवरऑल तालिका में सातवें स्थान पर रहकर अपने पदार्पण वर्ष में ही विश्व बॉक्सिंग सीरीज (डब्ल्यूएसबी) के लिये क्वालीफाई करने में सफल रही। 

एशियाई युवा रजत पदक विजेता अंकुश दहिया (60 किग्रा) और सलमान शेख (52 किग्रा) ने भारतीय फ्रेंचाइजी की तरफ से जीत दर्ज की। भारतीय टीम का क्वार्टर फाइनल में दूसरे स्थान पर काबिज फ्रांस की फाइटिंग रूस्टर्स से सामना हो सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़