भारत की अंडर-16 टीम WAFF चैम्पियनशिप में ईराक और जापान से खेलेगी
[email protected] । Jul 30 2018 2:08PM
भारत की अंडर 16 फुटबाल टीम एक अगस्त से किंग अब्दुल्ला द्वितीय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाली पांचवीं डब्लयूएएफएफ अंडर 16 चैम्पियनशिप में ईराक, जापान, मेजबान जोर्डन और यमन से खेलेगी।
नयी दिल्ली। भारत की अंडर 16 फुटबाल टीम एक अगस्त से किंग अब्दुल्ला द्वितीय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाली पांचवीं डब्लयूएएफएफ अंडर 16 चैम्पियनशिप में ईराक, जापान, मेजबान जोर्डन और यमन से खेलेगी। एआईएफएफ ने भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मिलकर यह दौरा तय किया है। इसका लक्ष्य सितंबर 2018 में मलेशिया में होने वाले एएफसी अंडर 16 टूर्नामेंट की तैयारी पुख्ता करना है।
राष्ट्रीय अंडर 16 टीम के निदेशक अभिषेक यादव ने कहा, ‘हम तैयारियों के आखिरी दौर में है और हमारा लक्ष्य क्वालीफाई कर चुकी टीमों के खिलाफ अभ्यास करना है। इसमें वे टीमें भी खेल रही हैं जो एएफसी अंडर 16 चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं।’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़