भारतीय महिला टीम ने युवा ओलंपिक हाकी में आस्ट्रिया को हराया

indian-women-beat-austria-in-youth-olympics-hockey
[email protected] । Oct 8 2018 2:16PM

आस्ट्रिया ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए खाता खोला। भारत ने तीन मिनट बाद फिर दो गोल की बढत बना ली जब मुमताज ने गेंद आस्ट्रियाई गोल के भीतर डाली।

ब्यूनस आयर्स। भारतीय अंडर 18 महिला हाकी टीम ने आस्ट्रिया को 4–2 से हराकर 2018 युवा ओलंपिक में अपने अभियान की जीत के साथ शुरूआत की। भारत के लिये लालरेम्सियामी (चौथा और 17वां मिनट) , कप्तान सलीमा टेटे (पांचवां) और मुमताज खान (16वां) ने गोल दागे। आस्ट्रिया के लिये सबरीना हृबी (13वां) और लौरा कर्न (20वां) ने गोल किये।

भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत करके पहले पांच मिनट में ही दो गोल दाग दिये। आस्ट्रिया ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए खाता खोला। भारत ने तीन मिनट बाद फिर दो गोल की बढत बना ली जब मुमताज ने गेंद आस्ट्रियाई गोल के भीतर डाली। लालरेम्सियामी ने 17वें मिनट में एक और गोल करके भारत की बढत 4–1 की कर दी। 

लौरा ने आखिरी मिनट में आस्ट्रिया के लिये दूसरा गोल करके भारत की जीत का अंतर कम किया। भारत अगले मैच में उरूग्वे से खेलेगा। युवा ओलंपिक में फील्ड हाकी फाइव के प्रारूप में खेली जाती है जिसमें मैच 20 मिनट का होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़