कोरियाई चुनौती के लिये तैयार है भारतीय महिला हॉकी टीम

Indian Women''s Hockey Team Ready for Korean Challenge
[email protected] । May 18 2018 5:12PM

भारतीय महिला टीम पांचवीं महिला एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के अंतिम राउंड रोबिन मैच में कल यहां मेजबान दक्षिण कोरिया का सामना करेगी। सुनीता लाकड़ा की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में अभी अजेय है।

डोंगाई सिटी (कोरिया)। भारतीय महिला टीम पांचवीं महिला एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के अंतिम राउंड रोबिन मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया का सामना करेगी। सुनीता लाकड़ा की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में अभी अजेय है। उसने जापान को 4-1 से, चीन को 3-1 से और मलेशिया को 3-2 से हराया। अब उसका सामना विश्व की नौवें नंबर की टीम से उसके घरेलू मैदान पर है जो चुनौतीपूर्ण होगा। इस मैच से हालांकि उसे रविवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ ही होने वाले फाइनल की तैयारियों का मौका मिलेगा। कोरिया ने अब तक मलेशिया और चीन को हराया है जबकि जापान से उसका मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा था।

मुख्य कोच सोर्ड मारिन ने कहा, ‘‘कोरिया अच्छी टीम है लेकिन हमारी लड़कियां इस टूर्नामेंट में पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रही हैं। हम इससे परेशान नहीं हैं कि यह उनका घरेलू मैदान है। हम केवल अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं।’’ भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक आक्रामक खेल दिखाया है लेकिन अब उसका सामना मजबूत रक्षापंक्ति वाले कोरिया से है और ऐसे में उसे गलतियों से बचना होगा। मारिन ने कहा, ‘‘इस मैच से हमें पता चल जाएगा कि वे कैसा खेलते हैं और फाइनल से पहले हमें क्या बदलाव करने होंगे। हमें स्मार्ट हॉकी खेलनी होगी और बहुत अधिक थकान से भी बचना होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़