भारतीय महिला क्रिकेट टीम ए सीरिज के लिये ऑस्ट्रेलिया का करेगी दौरा

indian-women-to-tour-australia-for-a-series-in-december

पहली श्रृंखला पिछले साल अक्तूबर में खेली गई थी जब आस्ट्रेलिया ए ने वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये भारत का दौरा किया था। उस दौरे पर भारत ए ने तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले थे।

मेलबर्न। भारतीय महिला ए टीम दिसंबर में एक दिवसीय श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज इसकी पुष्टि की। यह श्रृंखला क्रिकेट आस्ट्रेलिया और बीसीसीआई के बीच सालाना ए श्रृंखला कराने के करार का हिस्सा है। 

इसे भी पढ़ें: क्या विराट की टीम में खिलाड़ियों का रोल फिक्स नहीं है ?

पहली श्रृंखला पिछले साल अक्तूबर में खेली गई थी जब आस्ट्रेलिया ए ने वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये भारत का दौरा किया था। उस दौरे पर भारत ए ने तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले थे। 

इसे भी पढ़ें: कोहली भाई ने गेंदबाजी करने की दी आजादी, कुलदीप बोले- तभी मिली सफलता

भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच तीन वनडे 12, 14 और 16 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेले जायेंगे जबकि तीन टी20 मैच 19, 21 और 23 दिसंबर को गोल्ड कोस्ट में होंगे। आस्ट्रेलिया की महिला हाई परफार्मेंस मैनेजर शान फ्लेगलेर ने एक बयान में कहा कि हमारी महिला क्रिकेटरों के लिये पहले ए दौरे का आयोजन नेशनल टैलेंट पाथवे की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़