विश्व कप में भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना शनिवार को मेजबान इंग्लैंड से

Indian womens hockey team to take on hosts England
[email protected] । Jul 20 2018 3:54PM

आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम महिला हॉकी विश्व कप के पहले मैच में शनिवार को ओलंपिक चैम्पियन मेजबान लंदन से खेलेगी। भारत पूल बी में 26 जुलाई को आयरलैंड से और 29 जुलाई को दुनिया की सातवें नंबर की टीम अमेरिका से खेलेगा।

लंदन। आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम महिला हॉकी विश्व कप के पहले मैच में शनिवार को ओलंपिक चैम्पियन मेजबान लंदन से खेलेगी। भारत पूल बी में 26 जुलाई को आयरलैंड से और 29 जुलाई को दुनिया की सातवें नंबर की टीम अमेरिका से खेलेगा। भारतीय कप्तान रानी ने कहा, ‘‘दबाव हम पर नहीं, इंग्लैंड पर होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपनी धरती पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन हमें भी खचाखच भरे मैदानों में खेलने की आदत है। हमने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और राष्ट्रमंडल खेलों के ग्रुप चरण में उसे हराया था।’’ एफआईएच विश्व कप में भारत आखिरी बार 2010 में अर्जेंटीना में खेला था । रानी ने उसमें सात गोल करके लोकप्रियता हासिल की थी।

मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘‘अब फारवर्ड पंक्ति सिर्फ रानी पर निर्भर नहीं है। हमारे पास वंदना कटारिया जैसे युवा स्ट्राइकर हैं जो टीम के लिये कई बार गोल कर चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास गुरजीत कौर जैसी ड्रैग फ्लिकर भी है जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में से एक है।’ टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले यहां पहुंच चुकी भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया और बेल्जियम से दो अभ्यास मैच भी खेले ।रानी ने कहा, ‘‘हमारे दोनों अभ्यास मैच अच्छे रहे और अब इंग्लैंड के खिलाफ हम उस लय को कायम रखेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़