भारतीय कुश्ती महासंघ ने 2020 ओलंपिक के लिए कई पदों के आवेदन मंगाये

indian-wrestling-federation-requests-applications-for-many-positions-for-the-2020-olympics

राष्ट्रीय कुश्ती संस्था ने बयान में कहा, डब्ल्यूएफआई ने सभी तीनों वर्गों के लिये फिजियो, पोषण विशेषज्ञ, मसाज करने वाले और मनोदशा को ठीक करने वाले कोच पद के लिये आवेद मंगाये हैं। डब्ल्यूएफआई राष्ट्रीय टीम के लिये पेशेवर मैनेजर भी नियुक्त करेगा।

नयी दिल्ली।भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने 2020 ओलंपिक की तैयारियों को मजबूती देने के लिये गुरूवार को कई पदों के लिये आवेदन मंगाये हैं जिसमें मनोदशा को ठीक रखने वाले कोच, फिजियो और पोषण विशेषज्ञ शामिल हैं।डब्ल्यूएफआई ने सभी तीनों वर्गों पुरूष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला टीम के लिये सहयोगी स्टाफ रखने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: विश्व चैंपियन ओली को हराकर साक्षी मलिक ने फाइनल में जगह बनाई

राष्ट्रीय कुश्ती संस्था ने बयान में कहा, ‘‘डब्ल्यूएफआई ने सभी तीनों वर्गों के लिये फिजियो, पोषण विशेषज्ञ, मसाज करने वाले और मनोदशा को ठीक करने वाले कोच पद के लिये आवेद मंगाये हैं। डब्ल्यूएफआई राष्ट्रीय टीम के लिये पेशेवर मैनेजर भी नियुक्त करेगा।’’

इसे भी पढ़ें: गांगुली की दो भूमिकाओं से कोई परेशानी नहीं: KKR सीईओ मैसूर

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘‘ये सब नियुक्तियां 2020 तोक्यो ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की तैयारियों के लिये की जायेंगी। तोक्यो ओलंपिक से पहले लगने वाले ओलंपिक अभ्यास शिविरों में ये सब निर्पुण कोच खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़