Bhutan के खिलाफ अभियान पटरी पर लाना चाहेगी भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम

campaign against Bhutan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

भारत ने सोमवार को नेपाल पर 4-1 की जीत से अपना अभियान शुरू किया था लेकिन शुक्रवार को उसे बांग्लादेश से 0-1 से हार मिली। भारतीय टीम खराब ‘फिनिशिंग’ और प्रतिद्वंद्वी टीम की गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन के कारण गोल नहीं कर सकी।

मेजबान बांग्लादेश से मिली हार के बाद भारतीय अंडर-17 टीम रविवार को जब यहां भूटान का सामना करेगी तो उसकी कोशिश सैफ महिला चैम्पियनशिप में अपना अभियान पटरी पर लाने की होगी। भारत ने सोमवार को नेपाल पर 4-1 की जीत से अपना अभियान शुरू किया था लेकिन शुक्रवार को उसे बांग्लादेश से 0-1 से हार मिली। भारतीय टीम खराब ‘फिनिशिंग’ और प्रतिद्वंद्वी टीम की गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन के कारण गोल नहीं कर सकी। जिससे अखिला राजन ने बांग्लादेश के लिये गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी।

भारतीय टीम की मुख्य कोच प्रिया पीवी ने कहा, ‘‘यह नतीजा कठिन रहा। मैच में लड़कियां अच्छा खेलीं लेकिन एक रक्षात्मक चूक भारी पड़ गयी और हमने गोल गंवा दिया। हमें जो मौके मिले, उसका भी फायदा नहीं उठा सके। ’’ प्रतिद्वंद्वी टीम भूटान पांच टीम की तालिका में अभी तक तीन हार से निचले स्थान पर चल रही है जिससे भारतीय टीम अच्छी जीत दर्ज कर अपने अंतिम मैच में पहुंचे जिसमें उसे मजबूत रूस से भिड़ना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़