सिंधु और गर्ग बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग के लिये दौड़ में

[email protected] । Apr 11 2017 1:24PM

ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व में नंबर दो पीवी सिंधु उन नौ शटलर में शामिल हैं जो विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के एथलीट आयोग में एक पद के दावेदार हैं।

नयी दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व में नंबर दो पी वी सिंधु उन नौ शटलर में शामिल हैं जो विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के एथलीट आयोग में एक पद के दावेदार हैं। कुल चार स्थानों के लिये जो अन्य भारतीय दौड़ में है वह अनजान पुरूष खिलाड़ी निखार गर्ग हैं जिन्हें कोर्ट पर अपने प्रदर्शन के बजाय बैडमिंटन जगत में विरोधी स्वर मुखर करने के लिये जाना जाता है। गर्ग की युगल रैंकिंग जनवरी में 374 थी। गर्ग का नामांकन इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग में एक स्थान के लिये चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी। मुंबई के इस अनजान खिलाड़ी ने मई 2016 में आनलाइन याचिका शुरू की जिसमें बीडब्ल्यूएफ से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिये अपने संघ के बजाय स्वयं ही सीधे पंजीकरण कराने के लिये अधिक स्वायत्ता देने की मांग की गयी थी। 

बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग के लिये नामांकन 27 मार्च को समाप्त हो गया था और इसके लिये छह पुरूष और तीन महिलाएं दौड़ में हैं। सिंधु के अलावा इस सूची में दो पूर्व विश्व नंबर एक पुरूष युगल खिलाड़ी और एक पूर्व यूरोपीय पुरूष एकल चैंपियन है। नामांकन तिथि समाप्त होने के बाद सिंधु और गर्ग के अलावा लिथुवानिया की अकविले स्टापुसैतयते, उगांडा के एडविन एकिरिंग, मलेशिया के कू कीन कीट, स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमर, मैक्सिको लुई रैमन गैरिडो एस्किवेल, जर्मनी के मार्क जीबलर और कोरिया के यू यियोन सियोंग शामिल हैं। पहली बार मतदान ईमेल से होगा और इसकी शुरूआत 26 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई को समाप्त होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़