ग्रीन पार्क स्टेडियम में टी20 मैच का आठ करोड़ रुपये का बीमा

[email protected] । Jan 20 2017 2:35PM

भारत और इंग्लैंड के बीच 26 जनवरी को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 क्रिकेट मैच की उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने आठ करो़ड़ का बीमा कराया है।

कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच 26 जनवरी को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 क्रिकेट मैच की उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने आठ करो़ड़ का बीमा कराया है। यूपीसीए ने ग्रीन पार्क स्टेडियम के किराये के रूप में 15 लाख रुपये उत्तर प्रदेश शासन को जमा करा दिये है। वहीं दूसरी ओर मैच की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे है तथा सुरक्षा के लिये ग्रीन पार्क के अंदर और बाहर 42 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। यूपीसीए के निदेशक (डायरेक्टर) एसके अग्रवाल ने बताया कि ग्रीन पार्क में 26 जनवरी को होने वाले मैच का बीमा आठ करोड़ रुपये का बीमा कराया गया है। यह बीमा न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से कराया गया है तथा यूपीसीए द्वारा पांच लाख रूपये का प्रीमियम भी बीमा कंपनी को सौंप दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि किसी कारण से मैच निरस्त होता है तो बीमा कंपनी यूपीसीए को पांच करोड़ रूपये का भुगतान करेगी। उन्होंने बताया कि ग्रीन पार्क में मैच के किराये के रूप में यूपीसीए ने 15 लाख रूपये का भुगतान उत्तर प्रदेश शासन को कर दिया है। चूंकि ग्रीन पार्क को यूपीसीए ने उत्तर प्रदेश शासन से पट्टे पर लिया है इस लिये हर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के पहले उत्तर प्रदेश शासन को मैच का किराया देना होता है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने मैच के दिन ग्रीन पार्क स्टेडियम से होटल तक के करीब आधे किलोमीटर के रास्ते को 17 जोन में बांटा गया है और हर जोन में सुरक्षा के इंतजाम किये गये है। मैच के दौरान दर्शको की सुरक्षा को सुनिशित कराने के लिये 42 कैमरे लगाये जा रहे है जो स्टेडियम और उसके आसपास की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इनका कंट्रोल रूम स्टेडियम के अंदर वीआईपी पवैलियन बाक्स में बनाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़