क्रिकेट जगत ने महान क्रिकेटर इमरान खान को कहा, ‘‘बधाई हो कप्तान’’

Int''l, national cricketers felicitate Imran Khan on his victory
[email protected] । Jul 27 2018 5:32PM

महान क्रिकेटर इमरान खान के पूर्व साथी और विरोधी टीमों के खिलाड़ियों ने इस विश्व कप विजेता खिलाड़ी को बधाई दी जिनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने देश के चुनावों में सबसे ज्यादा सीट हासिल की हैं।

कराची। महान क्रिकेटर इमरान खान के पूर्व साथी और विरोधी टीमों के खिलाड़ियों ने इस विश्व कप विजेता खिलाड़ी को बधाई दी जिनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने देश के चुनावों में सबसे ज्यादा सीट हासिल की हैं। पीटीआई एक अन्य पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) पर बढ़त बनाये हैं लेकिन वह पूर्ण बहुमत से पीछे है जिससे इमरान के गठबंधन सरकार बनाने की संभावना है। पूर्व गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ट्वीट किया, ‘‘देश के नये प्रधानमंत्री को बधाई। मुझे उन्हें अब भी कप्तान कहना पड़ेगा।’’ वह इमरान की अगुवाई वाली पाकिस्तान की 1992 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने चुनाव से पहले उनका समर्थन किया था। उन्होंने लिखा, ‘‘आपके नेतृत्व में हम 1992 में विश्व चैम्पियन बने थे। आपकी अगुवाई में हम फिर से एक लोकतांत्रिक देश बन सकते हैं।’’ एक अन्य पूर्व साथी वकार यूनिस ने भी इमरान की तारीफों के पुल बांधे जिन्होंने टीवी पर देखकर उनकी प्रतिभा पहचानी थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महान नेता ने एक विशेष भाषण दिया जो बहुत सरल, ईमानदारी भरा और व्यावहारिक था। ऐसे मेंटर का छात्र होकर गर्व महसूस होता है। बधाई हो कप्तान।’’ वहीं आलराउंडर शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी इमरान को बधाई दी जिन्हें देश में खुद का दर्जा हासिल है और उन्हें प्यार से ‘कप्तान’ भी बुलाया जाता है।

हाल में संन्यास लेने वाले अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पीटीआई और इमरान को इस ऐतिहासिक जीत के लिये बधाई हो। 22 साल के संघर्ष का फल मिला। पाकिस्तानी लोगों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं कि आप अगुवाई करो। मैं सभी विरोधी पार्टियों और मीडिया से इस नतीजे को स्वीकार करने की गुजारिश करूंगा।’’ आमिर ने कहा, ‘‘बधाई हो, मैं उम्मीद करता हूं कि आप पाकिस्तान के लिये अच्छा काम करोगे। इंशाअल्लाह।’’ बायें हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा, ‘‘उनका भाषण काफी प्रेरणादायी था, जिसमें एक नेता की ईमानदारी और निष्ठा दिखती है जिन्हें पाकिस्तान की दिक्कतों का अहसास है। इस अहसास को दर्शाया नहीं जा सकता। मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं।’’ आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने ट्वीट किया, ‘‘माशा अल्लाह इमरान , आपने दोबारा कर दिखाया। भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबा संघर्ष।’’ भारत के कुछ क्रिकेटरों ने भी उन्हें बधाई दी जिसमें अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह शामिल हैं। हरभजन ने ट्वीट किया, ‘‘इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिये बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि आप शांति और खुशियां लेकर आओगे और उज्जवल भविष्य के लिये काम करोगे। आपको भविष्य के लिये शुभकामनायें।’’ वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘इमरान ने हमेशा नये मानदंड तय किये और वहां तक पहुंचने की कोशिश की। मेरे नायक इमरान खान को बधाई और शुभकामनायें।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़