इंटर मिलान अंक तालिका में पहले स्थान पर, लाजियो को हराकर दर्ज की 5वीं जीत

इंटर मिलान अब 15 अंक से शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं यूवेंटस के 13 अंक हैं। नापोली को सारडिनिया में कागलियारी से 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा।
रोम। इंटर मिलान ने सीरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में लाजियो को 1-0 से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और तालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गया। इंटर मिलान ने पांच मैचों में पांचवीं जीत से चैम्पियन यूवेंटस पर दो अंक की बढ़त बना ली। उसके लिये एकमात्र गोल डैनिलो डीएम्ब्रोसियो ने 23वें मिनट में किया।
📝 | MATCH REPORT@ddambrosio scores, #Handanovic saves: 5⃣ wins from 5⃣ league matches!
— Inter (@Inter_en) September 25, 2019
The report from #InterLazio 👇https://t.co/C6p8dAesLb
इंटर मिलान अब 15 अंक से शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं यूवेंटस के 13 अंक हैं। नापोली को सारडिनिया में कागलियारी से 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
