इंजमाम और मार्क बाउचर MCC के मानद आजीवन सदस्य बने

inzamam-and-mark-boucher-became-honorary-lifetime-members-of-marylebone-cricket-club

दक्षिण अफ्रीका के बाउचर टेस्ट क्रिकेट में 500 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बने थे। उन्होंने 146 टेस्ट मैचों में 5498 रन बनाये तथा 530 कैच लेने के अलावा 23 स्टंप आउट किये। उन्होंने 290 वनडे में 4523 रन बनाये तथा 395 कैच और 21 स्टंप किये।

लंदन। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की मानद आजीवन सदस्यता दी गयी है। एमसीसी की वेबसाइट के अनुसार इंजमाम और बाउचर को क्रिकेट में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये सदस्यता दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: धोनी के गुस्से के बाद उठे सवाल, क्या अंपायरों पर हावी होते हैं स्टार क्रिकेटर

इंजमाम ने पाकिस्तान की तरफ से 119 टेस्ट मैचों में 50.16 की औसत 8829 रन बनाये जिसमें 25 शतक शामिल हैं। उन्होंने 378 वनडे में 11,739 रन बनाये। वह पाकिस्तान की 1992 की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य थे। दक्षिण अफ्रीका के बाउचर टेस्ट क्रिकेट में 500 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बने थे। उन्होंने 146 टेस्ट मैचों में 5498 रन बनाये तथा 530 कैच लेने के अलावा 23 स्टंप आउट किये। उन्होंने 290 वनडे में 4523 रन बनाये तथा 395 कैच और 21 स्टंप किये। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़