IOA ने दी गोवा सरकार को राहत, राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी में देरी करने पर लगा था जुर्माना

ioa-reduced-the-penalty-imposed-on-goa-for-delay-in-the-hosting-of-national-games
[email protected] । Jul 18 2019 12:34PM

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गोवा सरकार पर 36वें राष्ट्रीय खेलों की समयसीमा लगातार बढ़ाने के कारण लगाये जुर्माने की राशि में लगभग चार करोड़ रूपये की कटौती की है। गोवा के खेल मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को राज्य विधानसभा में कहा कि दस करोड़ रूपये के जुर्माने को लेकर राज्य सरकार के आग्रह के बाद आईओए ने एक जुलाई को भेजे गये पत्र में बताया कि राज्य को अतिरिक्त मेजबानी शुल्क के रूप में छह करोड़ रूपये का भुगतान करना होगा।

पणजी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गोवा सरकार पर 36वें राष्ट्रीय खेलों की समयसीमा लगातार बढ़ाने के कारण लगाये जुर्माने की राशि में लगभग चार करोड़ रूपये की कटौती की है। गोवा के खेल मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को राज्य विधानसभा में कहा कि दस करोड़ रूपये के जुर्माने को लेकर राज्य सरकार के आग्रह के बाद आईओए ने एक जुलाई को भेजे गये पत्र में बताया कि राज्य को अतिरिक्त मेजबानी शुल्क के रूप में छह करोड़ रूपये का भुगतान करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: पाक सीनियर्स के समय पर संन्यास न लेने पर वकार यूनिस ने उठाए सवाल

इससे पहले आईओए ने अप्रैल में गोवा को 36वें राष्ट्रीय खेलों की समयसीमा लगातार चूकने पर दस करोड़ रूपये का जुर्माना भरने के लिये कहा था। गोवा ने आम चुनावों के कारण इस साल मार्च अप्रैल में खेलों की मेजबानी करने में असमर्थता जतायी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़