IOA ने एशियाई खेलों के चयन पर मंत्रालय के प्रस्ताव को ठुकराया

IOA rejects ministry proposal on selection of Asian Games
[email protected] । Jul 21 2018 11:25AM

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आज कुछ विशेष खेलों में एशियाई खेलों की चयन प्रक्रिया पर सरकार के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि इस महीने दल के चयन के दौरान खेल मंत्रालय की चिंताओं को संबोधित किया जा चुका है।

नयी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आज कुछ विशेष खेलों में एशियाई खेलों की चयन प्रक्रिया पर सरकार के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि इस महीने दल के चयन के दौरान खेल मंत्रालय की चिंताओं को संबोधित किया जा चुका है। मंत्रालय ने 18 जुलाई को आईओए को उन विशेष मामलों में चयन नियम में ढिलाई देने का आग्रह किया था जिसमें किसी खेल में या कोई एथलीट अभ्यास दौरों की कमी या रैंकिंग टूर्नामेंट में गैर - भागीदारी के कारण क्वालीफाई नहीं कर सका जबकि उसके पास शीर्ष चार में आने या पदक जीतने का अच्छा मौका है। 

लेकिन आईओए अपनी कोर समिति और कानूनी समिति की बैठक के बाद खिलाड़ियों के चयन में पूर्व मानदंडों पर कायम रहा जिसमें व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शीर्ष छह और टीम खेलों में शीर्ष आठ को चुना जाता रहा है। आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने खेल सचिव को लिखे पत्र में कहा , ‘‘18.07.2018 को लिखे पत्र में मंत्रालय ने आईओए से पूछा था कि वह ऐसे खिलाड़ियों या टीम के बारे में पता करे कि क्या कोई टीम या एथलीट जो व्यक्तिगत स्पर्धा में शीर्ष छह और टीम में शीर्ष आठ में क्वालीफाई नहीं कर सके हो लेकिन उनमें एशियाई खेलों में शीर्ष चार में पहुंचने का माद्दा है।’’

बत्रा ने कहा, ‘‘आईओए की कोर समिति और कानूनी समिति ने आज मुलाकात की और विस्तृत चर्चा करने के बाद और सारी प्रक्रिया करने के बाद पाया कि उन सभी नामों का चयन किया जा चुका है।’’ आईओए के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मंत्रालय के प्रस्ताव को देख चुके हैं कि क्या ऐसे भी एथलीट या टीमें हैं जो आईओए के मानदंड के आधार पर नहीं चुने गये लेकिन उनके पास शीर्ष चार में आने का मौका था। हमने सभी खेलों में देखा और हमें लगता है कि हमने सभी खेलों को इसमें शामिल किया है। बल्कि हमारा मानंदड मंत्रालय के सुझाव से ज्यादा लचीला है तथा इसमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। इसलिये हमने मंत्रालय के प्रस्ताव पर विचार नहीं करने का फैसला किया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़