IOC ने मांगी माफी, बर्लिन 1936 ओलंपिक से जुड़ा ट्वीट हटाया

ioc

तोक्यो ओलंपिक से एक साल पहले आईओसी ने बीते ओलंपिक से जुड़े कुछ ट्वीट किये थे। इससे जुड़ी फिल्म में जर्मनी के बर्लिन में हुए ओलंपिक से संबंधित घटना भी थी। आईओसी ने शुक्रवार को लिखा, ‘‘हम उन लोगों से माफी मांगते हैं।

जेनेवा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शुक्रवार को उस ट्विटर संदेश को हटा दिया जिसमें 1936 ओलंपिक की मेजबानी करते समय बर्लिन में नाजी जर्मनी से जुड़े जश्न मनाते दिखाया गया था। आईओसी ने इसके लिए माफी भी मांगी।

इसे भी पढ़ें: खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, भारत में सितंबर-अक्टूबर से खेल प्रतिस्पर्धा शुरू होने की उम्मीद

तोक्यो ओलंपिक से एक साल पहले आईओसी ने बीते ओलंपिक से जुड़े कुछ ट्वीट किये थे। इससे जुड़ी फिल्म में जर्मनी के बर्लिन में हुए ओलंपिक से संबंधित घटना भी थी। आईओसी ने शुक्रवार को लिखा, ‘‘हम उन लोगों से माफी मांगते हैं जो बर्लिन 1936 ओलंपिक खेलों की फिल्म से आहत महसूस कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़