आईपीएल 2020 का आगाज आज, जानें कैसा है अबू धाबी के पिच का मिजाज

IPL 2020
अंकित सिंह । Sep 19 2020 4:01PM

आंकड़ों की बात करें तो अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में अब तक आईपीएल के साथ मुकाबले खेले जा चुके है। एक बार बेंगलुरु की टीम राजस्थान के खिलाफ यहां 70 रन बनाकर ही आउट हो गई थी।

क्रिकेट का रोमांच यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 आज से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है। क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत करोना काल में हुई है ऐसे में तमाम सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर हर मैच का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना संकट के कारण इस बार का आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है। ऐसे में सबको इस बात को लेकर उत्सुकता है कि क्या भारत की तरह वहां मुकाबले दिलचस्प हो पाएंगे? वहां की पिच गेंदबाजों को मदद करेगी या फिर बल्लेबाजों को?

पर ऐसा नहीं है कि वहां आईपीएल का आयोजन पहली बार हो रहा है। इससे पहले 2014 में भी आईपीएल का आधा मुकाबला यूएई में ही खेला गया था। हालांकि तब की परिस्थिति और आज की परिस्थिति में बहुत अंतर आ गया है। वर्तमान की बात करें तो शेख जायेद स्टेडियम के बाउंड्री कुछ लंबी है। इसका मतलब यह है कि बल्लेबाजों को खूब रन बटोरने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। जानकार यह भी बता रहे हैं कि यह पिच पूरे आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान एक जैसे ही रहने वाली है। ऐसे में बल्लेबाजों को सेटल होने में बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली। गेंदबाज भी पिच के हिसाब से रणनीति बना सकते है।

इसे भी पढ़ें: क्या चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ेगी मुंबई इंडियंस ? यहां जानिए दोनों टीम की ताकत और कमजोरी !

हालांकि जानकार यह भी बताते हैं कि यह पिच गेंदबाजों को ज्यादा मदद देती है। यहां रन बनाना इतना आसान नहीं है। फिलहाल मुंबई इंडियंस के पास ऐसे एक बल्लेबाज है जिन्होंने अबू धाबी की पिच पर ही 31 छक्कों की मदद से 371 रन ठोके है। वह बल्लेबाज है क्रिस लिन। गेंदबाजों की बात करें तो चाहे वह तेज हो या फिर स्पिनर सभी यहां अपनी उपयोगिता साबित कर सकते है। इसी पिच पर 2014 के आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने चेन्नई सुपर किंग को परेशान कर दिया था। मैक्सवेल ने महज 43 गेंदों में 95 रन ठोके थे।

इसे भी पढ़ें: धोनी के फैन है भारतीय फुटबॉलर अनिरुद्ध थापा, तारीफ में कहीं ये बात

आंकड़ों की बात करें तो अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में अब तक आईपीएल के साथ मुकाबले खेले जा चुके है। एक बार बेंगलुरु की टीम राजस्थान के खिलाफ यहां 70 रन बनाकर ही आउट हो गई थी। विकेट की बात करें तो यहां कोलकाता के सुनील नरेन ने 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए है। वहीं, राजस्थान के प्रवीण तांबे ने इस मैदान पर सर्व श्रेष्ठ गेंदबाजी की है। आज का मुकाबला अबू धाबी में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमें आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़