आईपीएल की तरह है फुटसाल: डग रीड
इंग्लिश फुटसाल खिलाड़ी डग रीड का मानना है कि फुटसाल भारतीयों को रास आयेगा क्योंकि तेज रफ्तार का यह खेल इंडियन प्रीमियर लीग में खेले जाने वाले टी20 क्रिकेट की तरह है।
कैंडोलिम। इंग्लिश फुटसाल खिलाड़ी डग रीड का मानना है कि फुटसाल भारतीयों को रास आयेगा क्योंकि तेज रफ्तार का यह खेल इंडियन प्रीमियर लीग में खेले जाने वाले टी20 क्रिकेट की तरह है। ब्राजील के महान फुटबालर रोनाल्डिन्हो, पाल शोल्स और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व सहायक मैनेजर रियान गिग्स उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने प्रीमियर फुटसाल लीग के पहले सत्र में भाग लिया।
टूर्नामेंट के तकनीकी कमिश्नर रीड ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ''भारत में फुटसाल को स्थापित करने के लिये बड़े बड़े खिलाड़ियों को यहां लाया गया है। वे नहीं आते तो इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता क्योंकि फुटसाल यहां पहले से नहीं है। यह बेहद रोमांचक खेल है।’’ उन्होंने कहा, ''जिस तरह भारत में आईपीएल को पसंद किया जाता है, उसी तरह फुटसाल भी लोकप्रिय होगा क्योंकि यह काफी तेज रफ्तार से खेला जाता है।''
अन्य न्यूज़