इशांत की शानदार गेंदबाजी, भारत ने वेस्टइंडीज ए को मुश्किल में डाला

ishant-s-superb-bowling-india-put-west-indies-a-in-trouble
[email protected] । Aug 19 2019 5:15PM

इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन लंच तक अपना पलड़ा भारी रखा। भारत ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 297 रन पर ही पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ए की शुरुआत खराब रही और टीम इशांत (10 रन पर दो विकेट) और उमेश यादव (सात रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 79 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

कूलिज। इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन लंच तक अपना पलड़ा भारी रखा। भारत ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 297 रन पर ही पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ए की शुरुआत खराब रही और टीम इशांत (10 रन पर दो विकेट) और उमेश यादव (सात रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 79 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

इसे भी पढ़ें: नवदीप सैनी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं, नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम से रहेंगे जुड़े

सलामी बल्लेबाज कावेम हाज (नाबाद 45) के अलावा वेस्टइंडीज ए का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। इशांत ने पांचवें ओवर में ही जेरेमी सोलोजानो (09) को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई और फिर ब्रेंडन किंग (04) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज ए का स्कोर दो विकेट पर 30 रन किया।

इसे भी पढ़ें: अभ्यास मैच में इशांत-कुलदीप की शानदार गेंदबाजी, भारत को 200 रन की बढ़त

अनुभवी बल्लेबाज डेरेन ब्रावो भी 11 रन बनाने के बाद उमेश की गेंद पर राहुल को कैच दे बैठे जबकि रविंद्र जडेजा ने जेसन मोहम्मद (06) को रन आउट करके वेस्टइंडीज ए को चौथा झटका दिया। लंच के समय जोनाथन कार्टर दो रन बनाकर हाज का साथ निभा रहे थे। हाज ने 88 गेंद की अपनी पारी में अब तक सात चौके मारे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़