आईएसएल, आई लीग क्लबों ने वुमैन लीग में भाग लेने से इनकार किया

ISL, I-League clubs'' refusal to participate in Indian Women''s League leaves AIFF in spot of bother
[email protected] । Feb 15 2018 5:30PM

आईएसएल और आई लीग टीमों ने दूसरी इंडियन वुमैन लीग में भाग लेने से इनकार कर दिया जिससे अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) मुश्किल में पड़ गया है।

नयी दिल्ली। आईएसएल और आई लीग टीमों ने दूसरी इंडियन वुमैन लीग में भाग लेने से इनकार कर दिया जिससे अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) मुश्किल में पड़ गया है। एआईएफएफ ने दावा किया कि इंडियन सुपर लीग और आई लीग फ्रेंचाइजी टीमों ने इससे पहले इसमें भाग लेने का वादा किया था लेकिन अब वे इससे इनकार कर रही हैं। जब एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी निराशाजनक है कि आश्वासन देने के बाद भी हमें किसी आईएसएल या आई लीग क्लब की प्रविष्टि नहीं मिली है।''

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वे महिला फुटबाल की अहमियत को समझेंगे और देश की एकमात्र महिला लीग में अपनी भागीदारी के बारे में दोबारा विचार करेंगे।'' इंडियन वुमैन लीग का प्रारूप आईएसएल और आई लीग क्लबों को सीधे प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में प्रवेश देता है लेकिन अभी तक किसी भी क्लब ने भागीदारी की पुष्टि नहीं की है। इंडियन वुमैन लीग के शुरूआती चरण की शुरूआत जनवरी 2017 में हुई थी जिसमें एक आईएसएल की टीम एफसी पुणे सिटी सहित आठ टीमों ने शिरकत की थी। इसमें मणिपुर के ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन ने खिताब जीता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़