ज्वेरेव को हराकर जान इस्नर अटलांटा ओपन के सेमीफाइनल में

Isner reaches Atlanta Open semifinals
[email protected] । Jul 28 2018 1:53PM

अमेरिकी खिलाड़ी जान इस्नर ने मिशा ज्वेरेव को 7-5, 4-6, 6-1 से हराकर अटलांटा ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

लास एजिंल्स। अमेरिकी खिलाड़ी जान इस्नर ने मिशा ज्वेरेव को 7-5, 4-6, 6-1 से हराकर अटलांटा ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इस्नर ने एक घंटे 37 मिनट में जर्मनी के सातवें वरीय ज्वेरेव को मात दी। ज्वेरेव ने पिछले साल इस्नर के खिलाफ सभी तीनों मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन 33 वर्षीय इस्नर काफी अच्छी फार्म में चल रहे हैं जिससे वह उलटफेर करने में सफल रहे।

अब उनका सामना चौथे वरीय मैथ्यू इबडन से होगा जिन्होंने एक घंटे 12 मिनट में मार्कोस बघदातिस को 6-3 6-2 से मात दी। अन्य क्वार्टरफाइनल में रेयान हैरिसन ने चुंग हियोन को 6-7 6-2 से हराया। वहीं कैमरन नौरिस जब 7-5 3-0 से बढ़त बनाये थे तो निक किर्गियोस ने कूल्हे की समस्या के कारण रिटायर होने का फैसला किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़