काम और कॅरियर में सामंजस्य बैठाना आसान नहीं: साइना

[email protected] । Jan 20 2017 5:48PM

साइना नेहवाल ने कहा कि शीर्ष स्तर पर सक्रिय कॅरियर और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाड़ी आयोग के सदस्य रूप में जिम्मेदारी के बीच सामंजस्य बैठाना आसान नहीं है क्योंकि वह दोनों कामों में शत प्रतिशत देना चाहती हैं।

नयी दिल्ली। भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि शीर्ष स्तर पर सक्रिय करियर और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के खिलाड़ी आयोग के सदस्य रूप में जिम्मेदारी के बीच सामंजस्य बैठाना आसान नहीं है क्योंकि वह दोनों कामों में शत प्रतिशत देना चाहती हैं। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को पिछले साल अक्तूबर में आईओसी के खिलाड़ी आयोग में चुना गया था।विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने साइना के हवाले से कहा, ‘‘भारतीय खिलाड़ियों के लिए इस तरह का सम्मान पाना सामान्य नहीं है। यह काफी बड़ी जिम्मेदारी है। यह आसान नहीं होने वाला क्योंकि मैं शीर्ष स्तर पर खेल भी रही हूं इसलिए मुझे खेल को भी शत प्रतिशत देना है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे इस पहल को भी काफी समय देना होगा क्योंकि मुझे आयोग के साथ खेल पर बात करनी होगी, इसमें कैसे सुधार किया जाए, खिलाड़ियों की समस्या और विभिन्न खेल।’’ रियो ओलंपिक के दौरान घुटने की चोट के कारण पहले ही चरण से बाहर हुई साइना ने कहा कि सर्जरी और रिहैबिलिटेशन के बाद अब वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़