इटली ने जियान पियरो वेंचुरा को बर्खास्त कर दिया

Italy move for Carlo Ancelotti after sacking head coach Gian Piero Ventura

चार बार की चैम्पियन इटली के 60 साल में पहली बार विश्व कप फुटबाल के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद कोच जियान पियरो वेंचुरा को बर्खास्त कर दिया गया है।

मिलान। चार बार की चैम्पियन इटली के 60 साल में पहली बार विश्व कप फुटबाल के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद कोच जियान पियरो वेंचुरा को बर्खास्त कर दिया गया है। इतालवी फुटबाल महासंघ की रोम में हुई आपात बैठक में यह फैसला लिया गया।

रीयाल मैड्रिड और चेलसी के पूर्व कोच कार्लो एंसेलोट्टी अब इस पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। वेंचुरा ने इटली के क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था। ऐसा 1958 के बाद पहली बार हुआ है कि इटली विश्व कप में जगह नहीं बना सका। एफआईजीसी ने एक बयान में कहा कि अब जियान पियरो वेंचुरा टीम के कोच नहीं रहेंगे। उन्हें जून 2018 तक का वेतन दिया जायेगा जो उनके करार की मियाद थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़