जयपुर पिंक पैंथर्स की दिल्ली दबंग पर बड़ी जीत

[email protected] । Jul 7 2016 1:13PM

राजेश नारवाल के 16 अंकों की मदद से जयपुर पिंक पैंथर्स ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में एकतरफा मुकाबले में दबंग दिल्ली को 51-26 से करारी शिकस्त दी।

हैदराबाद। राजेश नारवाल के 16 अंकों की मदद से जयपुर पिंक पैंथर्स ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में एकतरफा मुकाबले में दबंग दिल्ली को 51-26 से करारी शिकस्त दी। दबंग दिल्ली की टीम किसी भी समय रंग में नहीं दिखी और जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने आलराउंड खेल से बेहतरीन जीत दर्ज की।

जयपुर की यह चौथे सत्र में तीसरी जीत है जिससे वह छह मैचों में 20 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है। दबंग दिल्ली के लिये आज कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसके पांच मैचों में नौ अंक हैं और तालिका में अब भी वह सातवें स्थान पर है। जयपुर की टीम ने शुरू से ही दबदबा बना दिया था और मध्यांतर तक वह 26-11 से 15 अंक की बढ़त पर थी। उसकी तरफ से राजेश के अलावा कप्तान जसवीर सिंह ने भी नौ अंक बनाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़