Under19: यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को हराया

jaiswal-bowlers-help-india-u19-beat-england
[email protected] । Jul 22 2019 4:38PM

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बड़ी अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत अंडर-19 ने रविवार को यहां मेजबान इंग्लैंड को 64 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर त्रिकोणीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

वारसेस्टर। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बड़ी अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत अंडर-19 ने रविवार को यहां मेजबान इंग्लैंड को 64 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर त्रिकोणीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। 

इसे भी पढ़ें: क्या कोहली को कप्तानी साबित करनी पड़ेगी ? नहीं दिया गया आराम

भारत के सामने 205 रन का लक्ष्य था जो उसने 39.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर दिया। जायसवाल ने 115 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 78 रन बनाये। उनके अलावा दिव्यांश सक्सेना ने 43 और कप्तान प्रियम गर्ग ने 38 रन का योगदान दिया। जायसवाल और सक्सेना ने दूसरे विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी की। इससे पहले इंग्लैंड अंडर-19 टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 204 रन पर आउट हो गयी थी। उसकी तरफ से लुईस गोल्ड्सवर्थी ने सर्वाधिक 58 रन बनाये। 

इसे भी पढ़ें: चोटिल मार्क वुड की एशेज पर निगाह, अंतिम मैचों में कर सकते है गेंदबाजी

भारत की तरफ से कार्तिक त्यागी ने 35 रन देकर तीन और रवि बिश्नोई ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये। उनके अलावा सागर मिश्रा और विद्याधर पाटिल ने दो . दो विकेट लिये। भारत अपना अगला मैच 24 जुलाई को टूर्नामेंट की तीसरी टीम बांग्लादेश से खेलेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़