विवरांत शर्मा के हरफनमौला खेल से जम्मू ने बड़ौदा को हराया;पंजाब और ओडिशा भी जीते

Batball
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

विवरांत ने पारी का आगाज करते हुए 87 गेंदों में 64 बनाने के बाद अपनी वामहस्त स्पिन से चार विकेट चटकाये। गीले आउटफील्ड के कारण इस मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया था। विवरांत ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया तो वही अब्दुल समद और फजल राशिद ने आक्रामक अर्धशतक लगाये।

जम्मू कश्मीर ने युवा विवरांत शर्मा के हरफनमौला खेल के दम पर रविवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के बारिश से प्रभावित ग्रुप डी मैच में बड़ौदा को 94 रन से शिकस्त दी। जम्मू कश्मीर ने यहां के बांद्रा कुर्ला परिसर में छह विकेट पर 282 रन बनाने के बाद बड़ौदा को 43.2 ओवर में 188 रन पर आउट कर दिया।  विवरांत ने पारी का आगाज करते हुए 87 गेंदों में 64 बनाने के बाद अपनी वामहस्त स्पिन से चार विकेट चटकाये। गीले आउटफील्ड के कारण इस मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया था। विवरांत ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया तो वही अब्दुल समद और फजल राशिद ने आक्रामक अर्धशतक लगाये।

समद ने 52 गेंद में 64 और राशिद ने 52 गेंद में 55 रन बनाये। विवरांत ने 22 रन देकर चार विकेट लिए तो वही आदिब मुश्ताक (33 रन पर तीन विकेट), साहिल लोत्रा (28 रन पर दो विकेट) और युद्धवीर सिंह चरक (54 रन पर एक विकेट) ने भी बड़ौदा के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में अहम भूमिका निभाई। बड़ौदा के लिए अंबाती रायुडु शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 63 गेंद में 49 रन बनाये। डीवाई पाटिल खेल परिसर में खेले गये ग्रुप के अन्य मैच में मंदीप सिंह की 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी के पंजाब ने उत्तराखंड के खिलाफ 26 गेंद बाकी रहते छह विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर उत्तराखंड की टी 49.1 ओवर में 255 रन पर आउट हो गयी।

पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते समय 6.1 ओवर में 21 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। कप्तान मंदीप ने इसके बाद अमन मल्होत्रा (46) और सानवीर सिंह (नाबाद 84) के साथ शतकीय साझेदारियों से टीम को जीत दिला दी। वानखेड़े स्टेडियम में, तरानी सा के पांच विकेट और राजेश धूपर (79) तथा कप्तान अभिषेक राउत (64) के अर्धशतक की मदद से ओडिशा ने नागालैंड को 135 रनों से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़