ISL में जमशेदपुर एफसी ने दर्ज की तीसरी जीत, चेन्नई की छठी हार

jamshedpur-beat-chennaiyin-3-1-in-isl
[email protected] । Nov 26 2018 3:45PM

जमशेदपुर एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग में रविवार को यहां जेआरडी टाटा खेल परिसर स्टेडियम में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराया।

जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग में रविवार को जेआरडी टाटा खेल परिसर स्टेडियम में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराया। दूसरे साल खेल आईएसएल में खेल रही जमशेदपुर की टीम इस जीत की पटरी पर लौट आयी है। मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन की पांचवें सत्र में यह छठी हार है जबकि मेजबान टीम की तीसरी जीत है।

जमशेदपुर को अपने पिछले मैच में एफसी पुणे सिटी के हाथों 1-2 से हार मिली थी। घर में उसने नवम्बर के पहले सप्ताह में एफसी गोवा को 4-1 से हराया था। उसने घरेलू मैदान में मिली इस बड़ी जीत से प्रेरणा लेते हुए पुणे के हाथों मिली हार का गम भुला दिया और एक बड़ी जीत के साथ जीत की पटरी पर लौटने का ऐलान किया। दूसरी ओर, पिछले मैच में पुणे को 4-1 से हराकर अपना खाता खोलने वाली चेन्नई की टीम एक बार फिर हल्की नजर आई।

मेजबान टीम के लिए पाब्लो मोरगाडो ने 14वें, कार्लोस काल्वो ने 29वें (पेनल्टी) तथा मारियो अर्क्वेस ने 72वें मिनट में गोल किया। रफाएल अगस्तो ने 68वें मिनट में हासिल पेनल्टी पर चेन्नई के लिए एकमात्र गोल किया। चेन्नई आठ मैचों से छह हार के साथ 10 टीमों की तालिका में नौवें स्थान पर ही काबिज है। इस जीत के साथ जमशेदपुर ने दो स्थानों की छलांग के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़