जमुना बोरो ने भारत को विश्व महिला मुक्केबाजी में दिलाई जीत

jamuna-boro-gives-india-winning-start-at-world-women-s-boxing
[email protected] । Oct 4 2019 4:52PM

शनिवार को पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन नीरज (57 किलो) और स्वीटी बूरा (75 किलो) अपने अपने मुकाबले खेलेंगी। नीरज का सामना चीन की कियाओ जीरू से होगा जबकि स्वीटी की टक्कर मंगोलिया की म्यागमाजगराल एम से होगी।

उलान उदे। जमुना बोरो (54 किलो) ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को शानदार शुरूआत दिलाते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बोरो ने मंगोलिया की मिचिडमा एर्डेनेडालाइ को 5.0 से हराया। अब उनका सामना अल्जीरिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त उदाद फाउ से होगा। विश्व चैम्पियनशिप 2017 की स्वर्ण पदक विजेता फाउ को पहले दौर में बाई मिली थी।

इसे भी पढ़ें: महिला विश्व चैंपियनशिप: मैरी कॉम और युवा मुक्केबाजों से पदक की उम्मीद

शनिवार को पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन नीरज (57 किलो) और स्वीटी बूरा (75 किलो) अपने अपने मुकाबले खेलेंगी। नीरज का सामना चीन की कियाओ जीरू से होगा जबकि स्वीटी की टक्कर मंगोलिया की म्यागमाजगराल एम से होगी। इस टूर्नामेंट में 57 देशों के 224 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़