जापान के तोशीकाजू यामानिशी ने 20 किमी पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीता

japan-athletics-toshikazu-yamanishi-win-gold
[email protected] । Oct 5 2019 1:16PM

यामनिशी का स्वर्ण एथलेटिक्स की दुनिया में जापान का छठा था। यह पहली बार था जब एक ही बैठक में एक से अधिक जापानी को विश्व चैंपियन का ताज पहनाया गया था।

दोहा। जापान के तोशीकाजू यामानिशी ने यहां चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 20 किमी स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस तरह उन्होंने जापान को पैदल चाल में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। पिछले रविवार युसुके सुजुकी 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा जीतने वाले पहले जापानी पुरूष एथलीट बने थे। पूर्व विश्व युवा चैम्पियन तोशीकाजू (23 साल) ने एक घंटे 26 मिनट 34 सेकेंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया। अधिकृत तटस्थ एथलीट के तौर पर भाग ले रहे रूस के वासिले मिजिनोव ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि परसियस कार्लस्ट्रोम ने कांस्य पदक जीतकर स्वीडन को चैम्पियनशिप का पहला पदक दिलाया।

यामनिशी का स्वर्ण एथलेटिक्स की दुनिया में जापान का छठा था। यह पहली बार था जब एक ही बैठक में एक से अधिक जापानी को विश्व चैंपियन का ताज पहनाया गया था।

इसे भी पढ़ें: विश्व चैंपियनशिप में मां ने रचा इतिहास, फ्रेजर-प्राइस और फेलिक्स ने तोड़ा गोल्ड मेडल का रिकॉर्ड

पुरुषों की 20 किलोमीटर की दौड़ में 52 एथलीटों ने भाग लिया और रात 11:30 बजे शुरू हुई। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन के अनुसार, शुक्रवार को 32 सी और 73 प्रतिशत आर्द्रता के तापमान में।

इसे भी पढ़ें: एथलेटिक्स चैंपियनशिप: अविनाश सेबल और मुरली श्रीशंकर ने आखिरी दिन जीता गोल्ड मेडल

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़