Japan Open 2023: अपना जादू चलाने में फिर नाकाम रही PV Sindhu, पहले दौर में हारकर हुई बाहर, Satwik-Chirag दूसरे दौर में

pv sindhu shuttler
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 26 2023 5:56PM

चीन की शटलर ने शानदार खेल दिखाया और पीवी सिंधु को जीत हासिल करने से रोका। दोनों खिलाड़ियों के बीच खेल सिर्फ 32 मिनट ही चल सका। इस दौरान पीवी सिंधु को 12-21 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस भारतीय खिलाड़ी को इस साल 13 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिताओं में सातवीं बार पहले दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी।

भारतीय शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू अब भी अपने खराब फॉर्म से जूझ रही है। जापान ओपन 2023 में भी पीवी सिंधू कोई कमाल नहीं कर सकी। जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में 26 जुलाई को खेले गए मुकाबले में पीवी सिंधू को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है। वो चीन की झेंग यी मान से हार गई। झेंग यी मान ने सीधे गेम में पीवी सिंधू को मात दी है, जिसके बाद सिंधू पहले दौर से बाहर हो गई।

चीन की शटलर ने शानदार खेल दिखाया और पीवी सिंधु को जीत हासिल करने से रोका। दोनों खिलाड़ियों के बीच खेल सिर्फ 32 मिनट ही चल सका। इस दौरान पीवी सिंधु को 12-21 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस भारतीय खिलाड़ी को इस साल 13 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिताओं में सातवीं बार पहले दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी है। 

गौरतलब है कि पीवी सिंधु का प्रदर्शन चोट से ठीक होने के बाद काफी खराब ही रहा है। वापसी के बाद से पीवी सिंधु कोई खास कमाल नहीं कर सकी है। लगातार इस खराब प्रदर्शन का असर पीवी सिंधु के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। विश्व रैंकिंग में इस खराब प्रदर्शन के कारण सिंधु 17वें पायदान पर लुढ़क गई है। सिंधु अपने खेल में लगातार कई गलतियां कर रही है। यहां तक की वो कम रैंकिंग वाली खिलाड़ियों के सामने भी दमदार प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है।

सिंधु को कम रैंकिंग वाली खिलाड़ियों के खिलाफ भी उन्हें महत्वपूर्ण समय पर अंक हासिल करने के लिए जूझना पड़ रहा है। सिंधु ने अपने कोच को बदला है और अब वो 2003 के ऑल इंग्लैंड चैंपियन मोहम्मद हाफिज हशीम के मार्गदर्शन में खेल रही है। नए कोच के साथ संभावना है कि सिंधु का परफॉर्मेंस भी सुधरेगा। बता दें कि इससे पहले पीवी सिंधु को दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी झेंग को इस साल मई में मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हराया था लेकिन चीन की खिलाड़ी से जापान ओपन में इस हार का बदला चुकता कर लिया। झेंग की सिंधू के खिलाफ पांच मैच में यह तीसरी जीत है जबकि दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

सात्विक और चिराग अगले राउंड में
पीवी सिंधू जहां फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रही हैं तो वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी शानदार फॉर्म में है। इस पुरुष युगल जोड़ी ने पहले दौर में लियो रोली कर्नांडो और डेनियल मार्टिन की इंडोनेशिया की जोड़ी को तीन गेम में 21-16 11-21 21-13 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। रविवार को कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली सात्विक और चिराग की तीसरी वरीय जोड़ी अगले दौर में येपे बे और लेसी मोहेडे की डेनमार्क की जोड़ी से भिड़ेगी।

लक्ष्य सेन ने भी इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में हमवतन प्रियांशु राजावत को तीन गेम चले कड़े मुकाबले में 21-15 12-21 24-22 से हराया। वह दूसरे दौर में जापान के केंता सुनेयामा से भिड़ेंगे। मिथुन मंजूनाथ को हालांकि पहले दौर में चीन के वेंग होंग येंग के खिलाफ पहला गेम जीतने के बावजदू एक घंटा और 25 मिनट में 21-13 22-24 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़