वेस्टइंडीज टीम में चोटिल आंद्रे रसेल की जगह लेंगे जेसन मोहम्मद

jason-mohammed-replaces-injured-andre-russell-in-west-indies-t20-squad
[email protected] । Aug 3 2019 2:05PM

वेस्टइंडीज के अंतरिम मुख्य कोच फ्लायड रीफर ने कहा कि हम जेसन मोहम्मद का पहले दो टी20 मैचों के लिये टीम में स्वागत करते हैं।

लॉडेरहिल। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिये शुक्रवार को चोटिल आंद्रे रसेल की जगह जेसन मोहम्मद को चुना। बत्तीस साल के मोहम्मद वेस्टइंडीज के लिये दोनों सीमित ओवरों के प्रारूपों में कप्तानी कर चुके हैं। वह एक साल के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। रसेल को पहले और दूसरे टी20 के लिये वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में चुना गया था लेकिन कनाडा में जीटी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए वह कुछ असहज थे जिससे उन्होंने आगामी श्रृंखला से हटने का फैसला किया। 

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले विंडीज को लगा बड़ा झटका, WC से बाहर हुए रसेल

वेस्टइंडीज के अंतरिम मुख्य कोच फ्लायड रीफर ने कहा कि हम जेसन मोहम्मद का पहले दो टी20 मैचों के लिये टीम में स्वागत करते हैं। उसे खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने कहा कि आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी की जगह लेना इतना आसान नहीं है लेकिन हमें भरोसा है कि जेसन अच्छा प्रदर्शन करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़