जसप्रीत बुमराह को अजीबोगरीब एक्शन से फायदा मिला: जहीर खान

jaspreet-bumrah-benefited-from-strange-action-says-zaheer-khan
[email protected] । Sep 23 2019 7:49PM

जहीर ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को भी भारत के वर्तमान दौरे में तेजी से परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने और टेस्ट श्रृंखला में सफल होने के लिये रिवर्स स्विंग का उपयोग करने की सलाह दी। टेस्ट श्रृंखला दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू हो रही है।

मुंबई। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने जसप्रीत बुमराह को ‘विशिष्ट प्रतिभा’ करार देते हुए कहा कि उनका अलग तरह का एक्शन उनकी कमजोरी नहीं बल्कि मजबूत पक्ष बन गया। जहीर ने सोमवार को कहा, ‘‘वह (बुमराह) विशिष्ट प्रतिभा है। वह एक्शन अलग तरह का है जिससे उसे बल्लेबाजों पर हावी होने में मदद मिली। वह सीखने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब रहता है। वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहा है, अपनी गेंदबाजी में नयी चीजें जोड़ रहा है। वह थोड़े समय में ही एक गेंदबाज के रूप में तेजी से उभरा है और यह सफलता की कुंजी होती है।’’

इसे भी पढ़ें: स्मिथ ने कोहली से छीना नंबर वन का ताज, गेंदबाजी में तीसरे स्थान पर पहुंचे बुमराह

उन्होंने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि आप चीजों को किस तरह से लेते हैं और आपका रवैया कैसा होता है। मेरा मानना है कि बुमराह ने सफलता हासिल करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी है।’’ जहीर ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को भी भारत के वर्तमान दौरे में तेजी से परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने और टेस्ट श्रृंखला में सफल होने के लिये रिवर्स स्विंग का उपयोग करने की सलाह दी। टेस्ट श्रृंखला दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू हो रही है।

इसे भी पढ़ें: हमेशा से टेस्ट क्रिकेट में छाप छोड़ना चाहता थ: जसप्रीत बुमराह

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में हमें देखना होगा कि वह (रबाडा) परिस्थितियों से कैसे सामंजस्य बिठाता है। आपको परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा और भारत में सफल होने के लिये किसी भी तेज गेंदबाज के लिये यह जरूरी है कि वह पुरानी गेंद का अच्छा इस्तेमाल करे और उसे रिवर्स स्विंग कराये। मैं इस श्रृंखला में रबाडा की गेंदबाजी देखने के लिये उत्सुक हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़