अगले मैच में सब कुछ झोंक देंगे: जैसन होल्डर

[email protected] । May 20 2016 3:51PM

दो मैचों में हार से प्लेआफ में पहुंचने की दौड़ में पिछड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स के आलराउंडर जैसन होल्डर ने स्वीकार किया अब उनकी टीम के लिये लीग चरण का आखिरी मैच ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है।

कानपुर। पिछले दो मैचों में हार से प्लेआफ में पहुंचने की दौड़ में पिछड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स के आलराउंडर जैसन होल्डर ने स्वीकार किया अब उनकी टीम के लिये लीग चरण का आखिरी मैच ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है और उन्हें अब पिछली पराजयों को भुलाकर पूरी तरह से इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा। एक समय प्लेआफ में जगह बनाने के लिये बेहतर स्थिति में दिख रही केकेआर की टीम को कल यहां गुजरात लायन्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उसे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से पराजय झेलनी पड़ी थी। उसके अब 13 मैचों में 14 अंक हैं। उसे अपना आखिरी मैच 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर खेलना है।

होल्डर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मलेन में कहा, ‘‘हमारी टीम ने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नही किया लेकिन इससे हम निराश नही हैं। हम अगले आखिरी मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और यह प्रदर्शन बल्ले और गेंद दोनों से होगा। हम अपनी टीम को प्लेआफ तक ले जाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि हम अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच जीतकर टीम को अंतिम चार में ले जाने में सफल रहेंगे।’’ गुजरात लायन्स के खिलाफ मैच के बारे में वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने टास और विपक्षी टीम की अच्छी गेंदबाजी को भी अपनी टीम की हार का कारण बताया। उन्होंने गुजरात की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाया और बेहतर गेंदबाजी की और हमारी टीम के बल्लेबाजों को टिककर नहीं खेलने दिया।’’ होल्डर से पूछा गया कि क्या केकेआर की गेंदबाजी कमजोर रही, उन्होंने कहा, ‘‘अगर टास हमारी टीम जीतती तो हम भी पहले गेंदबाजी करते और हमारे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करते लेकिन बाद में दूसरी पारी में स्विंग नहीं मिल रही थी इसलिये हमारे गेंदबाज उतनी अच्छी गेंदबाजी नही कर पाये जैसे कि गुजरात लायन्स के गेंदबाजों ने की।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़