भारत अंडर-17 विश्व कप में बेहतरीन फुटबाल देखेगा: जेवियर सेप्पी
फीफा अंडर-17 विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा कि भारत इस आगामी प्रतियोगिता में उस तरह की फुटबाल देखेगा जो उसने अभी तक नहीं देखी है। टूर्नामेंट छह से 28 अक्तूबर तक छह शहरों में आयोजित किया जायेगा।
नयी दिल्ली। फीफा अंडर-17 विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा कि भारत इस आगामी प्रतियोगिता में उस तरह की फुटबाल देखेगा जो उसने अभी तक नहीं देखी है। टूर्नामेंट छह से 28 अक्तूबर तक छह शहरों में आयोजित किया जायेगा। सेप्पी ने कहा, 'देश में फुटबाल प्रशंसक होना एक शानदार क्षण होगा क्योंकि 120 से भी कम दिनों में सर्वश्रेष्ठ युवा राष्ट्रीय टीमें और पूरी दुनिया के खिलाड़ी यहां आ रहे हैं तथा वे अपनी बेहतरीन फुटबाल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे जो भारत में पहले नहीं देखी गयी है।'
शीर्ष फुटबाल देश जैसे ब्राजील, जर्मनी, स्पेन, फ्रांस और कोलंबिया इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे जो देश में फीफा का पहला टूर्नामेंट होगा। उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि प्रशंसकों की काफी उम्मीदें हैं क्योंकि हमने जो बिक्री के लिये टिकट रखे थे, उसका ज्यादातर हिस्सा उन्होंने खरीदा है और हमें पूरा भरोसा है कि वे हर स्टेडियम में जो कुछ भी देखेंगे, उससे निराश नहीं होंगे।' फीफा अंडर-20 विश्व कप के समाप्त होने पर अब सारा ध्यान अंडर-17 की ओर लगा होगा। टूर्नामेंट का अधिकारिक ड्रा सात जुलाई को मुंबई में होगा।
अन्य न्यूज़