जयराम, पवार अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में

[email protected] । Jul 8 2016 3:58PM

चौथी वरीयता प्राप्त अजय जयराम और आनंद पवार अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे से खेलेंगे। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

अल मोंटे। चौथी वरीयता प्राप्त अजय जयराम और आनंद पवार अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे से खेलेंगे। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि महिला युगल में एस. पूर्विषा राम और मेघना जे ने अंतिम आठ में जगह बनाई। पवार ने प्रतुल जोशी को 21–10, 21–13 को हराया जबकि जयराम ने पुर्तगाल के प्रेडो मार्टिंस को 21–11, 21–15 से मात दी।

पुरूष युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त अत्री और रेड्डी ने जापान के कीनिया मित्सुहाशी और युता वातानाबे को 23–21, 21–13 से हराया। भारतीय जोड़ी का सामना अब जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से होगा। महिला युगल में पूर्विषा और मेघना ने अमेरिका की एरियल ली और सिडनी ली को 21–16, 21–6 से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़