जीवन, दिविज न्यूपोर्ट एटीपी प्रतियोगिता से बाहर हुए

Jeevan, Divij ousted from Newport ATP event
[email protected] । Jul 21 2018 4:30PM

दिविज शरन और जीवन नेदुंचेझियान अपने अपने जोडीदारों के साथ एटीपी हाल आफ फेम ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गये जिससे न्यूपोर्ट में खेले जा रहे टूर्नामेंट के युगल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।

नयी दिल्ली। दिविज शरन और जीवन नेदुंचेझियान अपने अपने जोडीदारों के साथ एटीपी हाल आफ फेम ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गये जिससे न्यूपोर्ट में खेले जा रहे टूर्नामेंट के युगल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी। दूसरी वरीयता प्राप्त दिविज और जैकसन विथ्रो को जोनाथन एर्लिच और अर्टेम सिताक की जोड़ी ने आसानी से 6-3, 6-4 से हराया।

जीवन और आस्टिन क्राइजिसेक की जोड़ी मार्सेलो एरेवालो और मिगुएल एंजेल रेयेस - वारेला से करीबी मुकाबले में हार गयी। एकल में हालांकि भारतीय चुनौती अभी बाकी है। रामकुमार रामनाथन सेमीफाइनल में अमेरिका के टिम स्माइसजेक के खिलाफ खेलेंगे। अगर वह सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रहे तो सोमदेव देववर्मन के बाद एटीपी विश्व टूर प्रतियोगिता के एकल फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय होंगे। देववर्मन 2011 में जोहानिसबर्ग में केविन एंडरसेन से हार कर उपविजेता रहे थे। वह 2009 में चेन्नई ओपन के फाइनल में भी मारिन सिलिच से हार गये थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़