जीवन, दिविज न्यूपोर्ट एटीपी प्रतियोगिता से बाहर हुए
दिविज शरन और जीवन नेदुंचेझियान अपने अपने जोडीदारों के साथ एटीपी हाल आफ फेम ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गये जिससे न्यूपोर्ट में खेले जा रहे टूर्नामेंट के युगल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।
नयी दिल्ली। दिविज शरन और जीवन नेदुंचेझियान अपने अपने जोडीदारों के साथ एटीपी हाल आफ फेम ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गये जिससे न्यूपोर्ट में खेले जा रहे टूर्नामेंट के युगल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी। दूसरी वरीयता प्राप्त दिविज और जैकसन विथ्रो को जोनाथन एर्लिच और अर्टेम सिताक की जोड़ी ने आसानी से 6-3, 6-4 से हराया।
जीवन और आस्टिन क्राइजिसेक की जोड़ी मार्सेलो एरेवालो और मिगुएल एंजेल रेयेस - वारेला से करीबी मुकाबले में हार गयी। एकल में हालांकि भारतीय चुनौती अभी बाकी है। रामकुमार रामनाथन सेमीफाइनल में अमेरिका के टिम स्माइसजेक के खिलाफ खेलेंगे। अगर वह सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रहे तो सोमदेव देववर्मन के बाद एटीपी विश्व टूर प्रतियोगिता के एकल फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय होंगे। देववर्मन 2011 में जोहानिसबर्ग में केविन एंडरसेन से हार कर उपविजेता रहे थे। वह 2009 में चेन्नई ओपन के फाइनल में भी मारिन सिलिच से हार गये थे।
अन्य न्यूज़