जोफ्रा आर्चर को मिली एशेज टीम में जगह, बेन स्टोक्स को फिर बनाया गया उप-कप्तान
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह खेले जाने वाले एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए शनिवार को घोषित 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि बेन स्टोक्स को एक बार फिर से टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।
लंदन। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह खेले जाने वाले एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए शनिवार को घोषित 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि बेन स्टोक्स को एक बार फिर से टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभायी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 जुलाई को खेले गये फाइनल में स्टोक्स की पारी से इंग्लैंड ने मैच टाई किया और फिर सुपर ओवर में आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की।
Our squad includes a first Test call-up for World Cup winner @JofraArcher! 👏
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2019
Full Story: https://t.co/lTaDQmkcdR#Ashes pic.twitter.com/pgg4yORWib
चौबीस साल के आर्चर इसी साल इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के पात्र बने है और अब वह एक अगस्त से एजबेस्टन में खेले जाने वाले श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच से पदार्पण कर सकते है। विश्व कप के दौरान वह हालांकि चोटिल थे लेकिन बारबडोस स्थिति अपने घर में समय बिताने के बाद वह फिट घोषित कर दिये गये। उन्होंने अपनी काउंटी टीम ससेक्स के लिए शुक्रवार को मैदान में वापसी की। सरे के खिलाफ टी20 ब्लास्ट में 21 रन देकर दो विकेट चटकाये।
इसे भी पढ़ें: मलिंगा के संन्यास पर बुमराह बोले, उनका प्रशंसक बना रहूंगा
जो रूट की नेतृत्व वाली टीम में बेन स्टोक्स को फिर से उप कप्तान बनाया गया है। स्टोक्स को सितंबर 2017 में नाईट क्लब में देर रात झड़प करने के विवाद के बाद उप कप्तान से हटा दिया गया था। इस घटना के बाद स्टोक्स की जगह जोस बटलर को उप कप्तान बनाया गया था। इस सप्ताह आयरलैंड के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच से बटलर और स्टोक्स को विश्राम दिया गया था। इंग्लैंड ने लार्ड्स में खेले गये इस मुकाबले को 143 रन से अपने नाम किया था। चोट के कारण टीम इस मैच से दूर रहे तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी टीम में जगह बनायी है। आयरलैंड के खिलाफ नाइटवाच के तौर पर दूसरी पारी में 92 रन का योगदान देने वाले मैन ऑफ द मैच बायें हाथ के गेंदबाज जैक लीच टीम में जगह नहीं बना सकें।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने रोका मोहम्मद शमी का वीजा, BCCI ने लिया तुरंत एक्शन
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
जो रूट (कैप्टन), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जानी बेयरस्टा, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कूरेन, जो डेनली, जेसन राय, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स।
अन्य न्यूज़