सुपर लीग चैम्पियन चेन्नईयिन FC से 2020 तक जुड़े रहेंगे जॉन ग्रेगरी

john-gregory-extends-chennaiyin-fc-stay-to-2020

चेन्नई के लिये 2018-19 आईएसएल अभियान भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन क्लब पिछले महीने 2019 सुपर कप उप विजेता बना था और 2019 एएफसी कप ग्रुप चरण के मध्य में मौजूदा समय में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

चेन्नई। दो बार की इंडियन सुपर लीग चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने शनिवार को घोषणा की कि मुख्य कोच जॉन ग्रेगरी ने उनके साथ नया करार किया है जिससे वह 2019-20 सत्र के अंत तक क्लब से जुड़े रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम के नए कोच बने ग्राहम रीड, खिलाड़ियों को सिखाया एकता का पाठ

भारत में अपने पहले सत्र में जान ने चेन्नई के क्लब को 2017-18 में दूसरा आईएसएल खिताब दिलाया था। उनकी मदद से टीम प्रतिष्ठित एशियाई फुटबाल परिसंघ कप के लिये क्वालीफाई करने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम बनी थी। 

इसे भी पढ़ें: विंडीज कोच रिचर्ड पायबस की हुई छुट्टी, टीम में शामिल हुए फ्लायड रीफर

चेन्नई के लिये 2018-19 आईएसएल अभियान भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन क्लब पिछले महीने 2019 सुपर कप उप विजेता बना था और 2019 एएफसी कप ग्रुप चरण के मध्य में मौजूदा समय में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़