चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 98 रन से हराया

jon-holland-six-for-gives-australia-a-98-run-win
[email protected] । Sep 5 2018 5:19PM

बायें हाथ के स्पिनर जॉन हॉलैंड के दूसरी पारी में छह विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ए ने दो अनौपचारिक चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बुधवार को भारत ए को 98 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली।

बेंगलुरु। बायें हाथ के स्पिनर जॉन हॉलैंड के दूसरी पारी में छह विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ए ने दो अनौपचारिक चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बुधवार को भारत ए को 98 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। भारत ए को दूसरी पारी में जीत के लिए 262 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम ने हॉलैंड की फिरकी में फंस कर घुटने टेक दिये और 59–3 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गयी। हॉलैंड ने 24–3 ओवर में 81 रन देकर छह विकेट लिये। उन्होंने पहली पारी में भी तीन विकेट लिये थे। भारत ए के लिए सिर्फ मयंक अग्रवाल ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर सके। उन्होंने 189 गेंद की पारी में एक छक्का और नौ चौके की मदद से 80 रन बनाये।

भारत ए ने दिन की शुरूआत दो विकेट पर 63 रन से आगे से की। सलामी बल्लेबाज मयंक और पहली पारी में नाबाद 91 रन बनाने वाले अंकित बावने (25) ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया लेकिन पारी के 38वें ओवर में हॉलैंड ने बावने को बोल्ड कर 73 रन की इस साझेदारी को तोड़ा। इस साझेदारी के टूटने के बाद भारत ए की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और पूरी टीम 163 रन पर आल आउट हो गयी। भारतीय पारी में चार बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। हॉलैंड के छह विकेट के अलावा ब्रेंडन डॉगइट को दो और क्रिस ट्रीमैन तथा ट्रेविस हेड को एक-एक सफलता मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़