एफसी पुणे सिटी से एक बार फिर जुड़े जोनाथन लुक्का

Jonatan Lucca comes back to FC Pune City
[email protected] । Aug 24 2017 5:21PM

इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी पुणे सिटी ने अपनी मध्यपंक्ति को मजबूत करने की कोशिश के तहत एक बार फिर से जोनाथन लुक्का से करार किया।

पुणे। इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी पुणे सिटी ने अपनी मध्यपंक्ति को मजबूत करने की कोशिश के तहत एक बार फिर से जोनाथन लुक्का से करार किया। ब्राजील का 23 वर्षीय यह खिलाड़ी 2016 में पुणे की तरफ से 14 मैचों में खेल चुका है।

एफसी पुणे सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा, ''लुक्का ने अपने प्रदर्शन से खुद का साबित किया है और वह प्रशंसकों के चहेते भी हैं। पिछले सत्र में वह लगभग सभी मैच में 90 मिनट तक मैदान पर थे। वह पुणे को अपना घर समझते हैं और मानते हैं कि खुद को पुणे की टीम के साथ बेहतर तरीके से अभिव्यक्त कर सकते हैं।’’ इस युवा खिलाड़ी ने ब्राजील के स्थानीय क्लब इंटरनाकोनाल से खेलते हुये सब को प्रभावित किया और उनके प्रदर्शन से प्रभावित हो कर इटली के क्लब एएस रोमा ने उन्हें अपनी टीम में चुना जहां तीन वर्षों के दौरान 32 मुकाबलों में उन्होंने नौ गोल किये।

पुणे से फिर से जुड़ने से उत्साहित लुक्का ने कहा, ''बिना किसी संदेह के एफसी पुणे की टीम के साथ मेरा अनुभव सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस सत्र में टीम के साथ कई बेहतरीन खिलाड़ी जुड़े हैं। मुझे उम्मीद है कि यह मेरे कॅरियर के लिये फायदेमंद साबित होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़