पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद जॉनी बेयरस्टा ने IPL के अनुभव पर कही ये बात

jonny-bairstow-talks-up-ipl-experience-after-demolishing-pakistan-attack-in-3rd-odi

बेयरस्टा ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये 10 मैचों में 445 रन बनाये थे। उन्होंने कहा कि आपको अलग अलग कोचों और खिलाड़ियों से अलग अलग चीजें सीखने को मिलती है। इससे मुझे दबाव और अपेक्षाओं के रहते अच्छे प्रदर्शन की सीख मिली।

ब्रिस्टल। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ बल्लेबाजी करके उनके खेल में काफी सुधार हुआ है। बेयरस्टा ने 93 गेंद में 128 रन बनाये जिसकी बदौलत मंगलवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया । इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 2 . 0 से आगे है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के शादाब खान विश्व कप के लिए फिट, इंग्लैंड लौटने के लिए तैयार

बेयरस्टा ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये 10 मैचों में 445 रन बनाये थे। उन्होंने कहा कि आपको अलग अलग कोचों और खिलाड़ियों से अलग अलग चीजें सीखने को मिलती है। इससे मुझे दबाव और अपेक्षाओं के रहते अच्छे प्रदर्शन की सीख मिली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़