जूनियर एवं कैडेट कुश्ती राष्ट्रीय चैंपियनशिप शुरू, 600 पहलवान का दिखेगा दमखम

Junior and Cadet Wrestling National Championship

जूनियर एवं कैडेट कुश्ती राष्ट्रीय चैंपियनशिप शुरू हो गई है।इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय कुश्ती संघ और नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा जिसका आयोजन जुलाई में दिल्ली में होना है।

ग्रेटर नोएडा। देश के 30 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लगभग 600 खिलाड़ी शनिवार से यहां शुरू हुई लड़कों की जूनियर एवं कैडेट फ्रीस्टाइल कुश्ती राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीयअध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण सिंह ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल कोविड-19 से संक्रमित

इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय कुश्ती संघ और नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा जिसका आयोजन जुलाई में दिल्ली में होना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़