जूनियर बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप कल से कोल्हापुर में खेली जाएगी

junior-girl-national-football-championship-will-be-played-in-kolhapur-from-tomorrow

टूर्नामेंट में 27 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें आठ ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप का विजेता क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगा। टूर्नामेंट के पहले तीन खिताब मणिपुर ने जीते थे जबकि कटक में हुई पिछली चैंपियनशिप का विजेता तमिलनाडु रहा था। गत चैंपियन तमिलनाडु को दिल्ली और मध्य प्रदेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।

कोल्हापुर। भारत को फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप 2020 की मेजबानी मिलने की घोषणा के एक महीने बाद शनिवार से यहां जूनियर लड़कियों की राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप खेली जाएगी। यह टूर्नामेंट का पांचवां सत्र होगा और इससे अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए प्रतिभा को खोजने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: सेना ने संतोष ट्रॉफी में मेघालय को 5-0 से हराया

टूर्नामेंट में 27 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें आठ ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप का विजेता क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगा। टूर्नामेंट के पहले तीन खिताब मणिपुर ने जीते थे जबकि कटक में हुई पिछली चैंपियनशिप का विजेता तमिलनाडु रहा था। गत चैंपियन तमिलनाडु को दिल्ली और मध्य प्रदेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़