जूनियर हॉकी टीम ने हैंपस्टेड एंड वेस्टमिन्स्टर को हराया
[email protected] । Jul 27 2016 4:15PM
वरूण कुमार के दो गोल की मदद से भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम ने यहां हैंपस्टेड एंड वेस्टमिन्स्टर टीम को 3–0 से हरा दिया। दोनों टीमों ने काफी एहतियात के साथ शुरूआत की और मिडफील्ड में ही खेल होता रहा।
मारलॉ। वरूण कुमार के दो गोल की मदद से भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम ने यहां हैंपस्टेड एंड वेस्टमिन्स्टर टीम को 3–0 से हरा दिया। दोनों टीमों ने काफी एहतियात के साथ शुरूआत की और मिडफील्ड में ही खेल होता रहा। भारत को शुरूआती मिनटों में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका। हाफटाइम से पहले अजय पांडे ने भारत को बढत दिलाई।
दूसरे हाफ में सिमरनजीत और नीलकांत के दो प्रयास मेजबान गोलकीपर ने बचाये। वरूण ने हालांकि पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत की बढत दुगुनी कर दी। मेजबान टीम ने दो गोल गंवाने के बाद जवाबी हमले बोले लेकिन भारतीय डिफेंस काफी मजबूत था। भारत को दस मिनट बाकी रहते पेनल्टी कार्नर मिला जिसे वरूण ने फिर गोल में बदला।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़