सीनियर टीम से काफी प्रेरित है जूनियर हाकी टीम: हरेंद्र
दिप्सन टिर्की की अगुवाई में आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय जूनियर हाकी टीम यूरेशिया कप के लिये रवाना होगी और रूस में शनिवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उसकी नजर है।
बेंगलूरू। दिप्सन टिर्की की अगुवाई में आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय जूनियर हाकी टीम यूरेशिया कप के लिये रवाना होगी और रूस में शनिवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उसकी नजर है। जूनियर टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ''इन टूर्नामेंटों के जरिये साल के आखिर में लखनऊ में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिये हमारी तैयारी पुख्ता होगी। यह नये खिलाड़ियों को आजमाने और विभिन्न संयोजन परखने का अच्छा जरिया होगा।’’
उन्होंने कहा, ''रूस और उसके बाद इंग्लैंड में होने वाले टूर्नामेंटों में प्रदर्शन के आधार पर हम विश्व कप के लिये मजबूत पूल तैयार कर सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि चैम्पियंस ट्राफी में रजत पदक जीतने वाली सीनियर टीम ने जूनियर खिलाड़ियों को काफी प्रेरित किया है। उन्होंने कहा, ''जूनियर टीम सीनियर खिलाड़ियों के सभी मैच देखती है और चैम्पियंस ट्राफी में टीम का प्रदर्शन देखकर काफी प्रेरित हुई है। जूनियर टीम का शिविर भी यहां लगा था जिससे उन्हें सीनियर खिलाड़ियों से बात करने और सीखने का मौका मिला।''
अन्य न्यूज़