पालेरमो ओपन के पहले दौर में काजा जुवान ने मार्केटा वोंड्रूसोवा को दी मात, दर्शकों के बीच हुआ जोरदार मैच

पालेरमो ओपन

वोंड्रूसोवा ने पहला सेट 29 मिनट में जीता और दूसरे सेट में भी 5 . 4 से बढत बना ली थी लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सके। कोरोना वायरस महामारी के बीच पांच महीने के ब्रेक के बाद शीर्ष स्तर पर टेनिस की शुरूआत इस टूर्नामेंट से हुई है।

पालेरमो (इटली)। स्लोवेनिया के क्वालीफायर काजा जुवान ने पालेरमो लेडीज ओपन के पहले दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के मार्केटा वोंड्रूसोवा को 1 . 6, 7 . 5, 6 . 4 से हराया। वोंड्रूसोवा ने पहला सेट 29 मिनट में जीता और दूसरे सेट में भी 5 . 4 से बढत बना ली थी लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सके। कोरोना वायरस महामारी के बीच पांच महीने के ब्रेक के बाद शीर्ष स्तर पर टेनिस की शुरूआत इस टूर्नामेंट से हुई है।

इसे भी पढ़ें: एनआरएआई ने स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय शिविर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया

करीब 1500 की क्षमता वाले कोर्ट में सीमित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी गई थी। उन्हें सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करने की ताकीद की गई थी। शीर्ष वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच ने एलिसन वान यूवांक को 6 . 0, 6 . 3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। अब उसका सामना रूस की क्वालीफायर लुडमिला सैमसोनोवा से होगा जिसने कर्स्टन फ्लिपकेंस को 6 . 4, 6 . 2 से मात दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़