केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन, ICC रैंकिंग में हासिल किया छठां स्थान

k-l-rahul-brillinat-performance-6th-place-in-icc-ranking
निधि अविनाश । Mar 1 2019 2:25PM

हालांकि आईसीसी टी20 इंटरनेशनल में टॉप 10 खिलाड़ियों में एकलौते राहुल ही है जो भारतीय खिलाड़ी हैं।

नई दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल द्वारा हालही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के बाद आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सुधार करते हुए 6ठें स्थान पर पहुंच चुके हैं। करण जौहर के शो- कॉफी विद करण में उनके द्वारा दिए गए बयानों के बाद उनकी छवि काफी धूमिल हुई थी। हालांकि आईसीसी टी20 इंटरनेशनल में टॉप 10 खिलाड़ियों में एकलौते राहुल ही है जो भारतीय खिलाड़ी हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न टी20 श्रृंखला में 47 और 50 के स्कोर के साथ सफल वापसी करने वाले राहुल 726 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजी में छठे स्थान पर पहुंच गए। वहीं, विराट कोहली ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 17वें स्थान पर और धोनी ने 56वां स्थान हासिल किया। तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 12वें स्थान से खिसककर 15वें स्थान पर पहुंच गए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़ें: लोकेश राहुल ICC20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के सूची में शामिल एकमात्र भारतीय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में भारत को 2 अंकों के नुकसान का सामना करना पड़ा लेकिन के.एल. राहुल की शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान पहले स्थान पर बना हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़