कैरोलिना प्लिस्कोवा ने सिमोना हालेप को मात देकर फाइनल में की जगह पक्की

Karolína pliskova defeats Simona Halep and picks up in final

इस हार के साथ ही रैंकिंग में शीर्ष पर वापसी करने का हालेप का सपना भी टूट गया। जापान की नाओमी ओसाका और पेट्रा क्वितोवा के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हालेप के पास इस मुकाबले को जीत कर नंबर एक रैंकिंग पर वापसी करने का मौका था।

मियामी। चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा ने मियामी ओपन डब्ल्यूटीए के सेमीफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की।  विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज प्लिस्कोवा ने इस मुकाबले को 7-5, 6-1 से अपने नाम किया।

इसे भी पढ़ें: भारत ने कनाडा को 7-3 से हराकर शाह कप के फाइनल में किया प्रवेश

इस हार के साथ ही रैंकिंग में शीर्ष पर वापसी करने का हालेप का सपना भी टूट गया। जापान की नाओमी ओसाका और पेट्रा क्वितोवा के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हालेप के पास इस मुकाबले को जीत कर नंबर एक रैंकिंग पर वापसी करने का मौका था।

इसे भी पढ़ें: मिशा जिल्बरमैन ने कहा, खिलाड़ियों के साथ नहीं होना चाहिए भेदभाव

खिताबी मुकाबले में प्लिस्कोवा का समाना ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से होगा। बार्टी ने दूसरे सेमीफाइनल में एस्तोनिया की एनेट कोंटावीट को 6-3, 6-3 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़